हाजीपुर, मई 4 -- हाजीपुर। संवाद सूत्र सफ़दर हाशमी एकल नाट्य महोत्सव के तीसरे और अंतिम दिन चर्चित रचनाकार गुलज़ार की संवेदनशील रचना दंगों की दर्दनाक दास्तान पे आधारित एकल नाटक ख़ौफ का कलाकार रंगमंच पर उन दृश्यों को प्रदर्शित कर रहे थे। रंग संस्था कैनवास पटना की ओर से अंतिम दिन गुलजार की रचना ख़ौफ का शानदार मंचन किया गया। निर्देशक व अभिनेता डॉ मदन मोहन कुमार थे। ख़ौफ की क्या सीमा हो सकती है। डर किसी व्यक्ति को मानसिक रूप से आहत कर सकता कि वह किसी की जान ले ले...। बिहार के जाने माने अभिनेता डॉ मदन ने अपने सशक्त अभिनय से इस प्रस्तुति को यादगार बना दिया। विवेकानंद कॉलोनी निर्माण कार्यालय परिसर स्थित निर्मलचंद्र थियेटर स्टूडियो में निर्माण रंगमंच की ओर से अनीतिम दिन आयोजित महोत्सव का उद्घाटन बज्जिका गीतकार व कवि अखोरी चंद्रशेखर एवं किशलय किशोर ने द...