धनबाद, मई 26 -- धनबाद, विशेष संवाददाता एकल अभियान धनबाद चैप्टर की वार्षिक आमसभा के बाद रविवार को नई कमेटी की घोषणा की गई। 2025-27 के लिए नई कार्यकारिणी में एकल महिला समिति से अनुराधा अग्रवाल, वनबंधु परिषद से अजय अग्रवाल एवं श्री हरि सत्संग समिति से बलराम अग्रवाल का नाम अध्यक्ष के लिए घोषित किया गया। सचिव का दायित्व वनबंधु परिषद में रोहित प्रसाद, श्री हरि सत्संग समिति से नितिन कुमार हड़ोदिया एवं महिला समिति से चांदनी मित्तल को दिया गया। इसकी घोषणा अभियान के संरक्षक केदार मित्तल ने की। संरक्षक की जिम्मेदारी केदार मित्तल, महेंद्र अग्रवाल एवं संजय जैन को दी गई है। वार्षिक आमसभा में केंद्रीय पदाधिकारी संजय साहू ने कहा कि धनबाद की भूमि से निकले एकल ने आज देश के एक लाख से अधिक गांवों तक अपनी पहुंच बनायी है। इतने कम समय में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ...