चक्रधरपुर, फरवरी 17 -- चक्रधरपुर।एकल ग्रामोथान संसाधन केंद्र करंजो में प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे बच्चों के लिए पुस्तकालय बनाया गया हैं। जिसका विधिवत उद्घाटन एकल महिला समिती के द्वारा करवाया गया। समिती की अध्यक्ष नीतु साहू, सदस्य सुहरीता रॉय, आशा साव उपस्थित रही। नीतू साहू ने कहा जो बच्चे पढ़ना चाहते हैं पर उनको अच्छा वातावरण व घर के हालत अच्छी नहीं होती हैं उन बच्चों को विशेष ध्यान में रख कर खोला गया हैं। यहाँ सभी प्रकार की प्रतियोगिता की व अन्य किताबें उपलब्ध करवाई गयी हैं जो बच्चों के लिए फायदेमंद होगा। समय का सदुपयोग कर बच्चे इसका लाभ उठाये व इस लायब्रेरी में जरूर आये। इस कार्यक्रम को सफल बनाने मं करंजो के प्रभारी संजय सिंह, जैविक हल्दी प्रोडक्शन प्रमुख संतोष महतो, केंद्रीय डब्ल्यूईसी प्रशिक्षिका शिल्पा मिश्रा, आरोग्य चिकित्स...