रुद्रपुर, अगस्त 7 -- सितारगंज। रक्षाबंधन के अवसर पर गुरुवार को एकल अभियान के तहत एकल परिवार एवं आईबीडी सेंटर की बहनों ने पुलिसकर्मियों और वनकर्मियों की कलाई पर राखी बांधी। रेंजर कैलाश गुणवंत ने कहा कि हम अपने घर-परिवार से दूर सरकारी सेवा में हैं। इस कारण अपनी बहनों के साथ त्योहार नहीं मना पाते है। कहा कि एकल की बहनों ने रक्षा सूत्र बांधकर कलाई को सूना रहने से बचा लिया। आईबीडी सेंटर अध्यक्ष महेश मित्तल ने कहा कि एकल पूरे भारतवासियों को परिवार मानता है और देश की सेवा में निरंतर कार्य करने वाले अधिकारियों की कलाई सूनी न रहें, इसलिए एकल की बहनें रखी बांधती हैं। इस दौरान अरविंद कन्नौजिया, अंकुर पाल, सत्येंद्र राणा, आशीष पांडेय, गीता गड़कोटी, संगीता जोशी, मुन्नी पाण्डेय, रीता सक्सेना, रमिता राणा आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीए...