मेरठ, दिसम्बर 20 -- सरधना। संत जोसेफ गर्ल्स इंटर कॉलेज में शुक्रवार को तहसील स्तर पर भारत रत्न व पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपयी की जयंती के उपलक्ष मे एकल काव्य पाठ व निबंध प्रतियोगिता हुई। इसमें सरधना तहसील स्तर पर विभिन्न विद्यालय के छात्रों ने उत्साह पूर्वक प्रतिभाग किया। निर्णायक मंडल में संत जोसेफ गर्ल्स डिग्री कॉलेज के प्रोफेसर डॉ. महेश पालीवाल, भूतपूर्व प्रवक्ता आईरिस मसीह रहे। प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली छात्राओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। प्रधानाचार्य डॉ. सिस्टर मीना नायडू ने सभी छात्राओं का उत्साहवर्धन किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...