उन्नाव, अक्टूबर 9 -- उन्नाव। अन्त:जनपदीय स्थानान्तरण प्रक्रिया में एकल और शिक्षक विहीन हुए स्कूलों के शिक्षकों की वापसी होंगी। हिन्दुस्तान अखबार में 27 अक्तूबर के अंक में प्रकाशित खबर पर बेसिक शिक्षा अधिकारी ने सचिव के आदेश को अमल में लाकर उनकी वापसी का फरमान जारी किया है। बीईओ को स्कूलों के एकल व शिक्षकविहीन होने पर उत्तरदायित्व के संबध में अविलम्ब आख्या देने के भी निर्देश दिए। आपके अपने हिन्दुस्तान अखबार ने सचिव के फरमान पर तमाम जिलों की ओर से जारी किए जा रहे पत्र का हवाला देकर उन्नाव में एकल और शिक्षकविहीन स्कूलों के बाबत ठंडी पड़ी कार्रवाई पर खबर प्रकाशित की थी। जिसके बाद बीएसए अमिता सिंह ने मामले पर गंभीरता दिखाई और 8 अक्तूबर को पत्र जारी करके सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को ऐसे स्कूलों के शिक्षकों की पुन: वापसी कराने के निर्देश दिए। उन्...