लखनऊ, नवम्बर 17 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता प्रदेश के एकल व शिक्षक विहीन प्राथमिक विद्यालयों में सरप्लस शिक्षकों को स्थानांतरित और समायोजित करने संबंधी शासन द्वारा 14 नवम्बर को जारी आदेश को सोमवार को बेसिक शिक्षा निदेशक ने भी सभी जिलों के अधिकारियों को जारी कर दिया। ऐसे में जल्द ही अब जिले स्तर पर जिलाधिकारियों की अध्यक्षता वाली चार सदस्यीय समिति इस दिशा में कार्यवाही शुरू कर सकेगी। आदेश के तहत यू डायस पोर्टल पर उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार शिक्षक विहीन एवं एकल शिक्षक वाले विद्यालयों में छात्र-छात्राओं के शैक्षिक हित में शिक्षकों की तैनाती की जाएगी। शिक्षक विहीन व एकल विद्यालयों में अन्तः जनपदीय स्थानान्तरण की कार्रवाई ग्रामीण सेवा संवर्ग से ग्रामीण सेवा संवर्ग एवं नगरीय सेवा संवर्ग से नगरीय सेवा संवर्ग में की जाएगी। यू-डायस पोर्टल पर उपलब्ध छा...