फिरोजाबाद, दिसम्बर 31 -- जिले में समायोजन की प्रक्रिया अंतिम दिन समाप्त हो गईं। जिले के एकल और बंद स्कूलों को इसके साथ में शिक्षक पहुंचेंगे तो नए साल में बच्चों को बेहतर शिक्षा मिल सकेगी। जिले में शिक्षकों के समायोजन की प्रक्रिया बीते दिनों से चल रही थी। मंगलवार एवं बुधवार को देर शान तक जिला बेसिक शिक्षाधिकारी दफ्तर में कार्य चलता रहा। करीब 160 से ज्यादा शिक्षकों को समायोजन के तहत एकल और बंद विद्यालयों में भेजा गया है। बेसिक शिक्षा अधिकारी आशीष पांडे ने कहा कि समायोजन पूरी पारदर्शिता के साथ किया गया है, ताकि सभी स्कूलों में शिक्षक पहुंच सके। वरिष्ठ शिक्षकों को समायोजित किया है। अब जिले में कोई स्कूल शिक्षक विहीन या एकल नहीं है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...