लोहरदगा, नवम्बर 20 -- लोहरदगा, संवाददाता। एकल आरोग्य फाउंडेशन ऑफ इंडिया के लोहरदगा जिला शाखा के अध्यक्ष डॉक्टर कुमुद अग्रवाल की अध्यक्षता में गुरूवार को फाउंडेशन की बैठक हुई। इसमें लोहरदगा जिला एकल आरोग्य ग्राम संगठन को मजबूती देने को लेकर विस्तृत चर्चा की गई। 27 नवंबर को लोहरदगा जिला के भंडारा ग्राम में एकल आरोग्य ग्राम संगठन की बृहत बैठक हो रही है जिसमें झारखंड प्रांत से आरोग्य ग्राम संगठन के केंद्रीय पदाधिकारीयों के साथ-साथ प्रदेश अध्यक्ष डॉ राम मोहन, सचिव प्रभा मठ,केंद्रीय कार्य समिति सदस्य शिव शंकर साबू, प्रदेश महिला समिति अध्यक्ष नीलम रानी, बिरीया उरांव, के साथ-साथ कई पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे। डा कुमुद अग्रवाल एवं सचिव सुनील अग्रवाल के नेतृत्व में शहर से पदाधिकारी एवं सदस्य भंडरा के बैठक पर उपस्थित होंगे और जिला की कई समस्याओं से अव...