कोडरमा, नवम्बर 26 -- झुमरी तिलैया निज प्रतिनिधि। अंचल कोडरमा अंतर्गत झुमरी तिलैया संच का मासिक आचार्य अभ्यास वर्ग अंचल कार्यालय, देवी मंडप रोड में संपन्न हुई। बैठक में बताया गया कि झुमरी तिलैया संच के अंतर्गत कुल 22 ग्राम में एकल विद्यालय संचालित हो रहे हैं। इस दौरान नवंबर माह में किए गए कार्यों की समीक्षा की गई व आगामी माह के लिए कार्ययोजना बनाई गई। बैठक में आरएसएस मातृ संगठन द्वारा चलाए जा रहे परिवार संपर्क अभियान, तीन घंटे के विद्यालय संचालन, दीवार लेखन जैसे विषयों पर विस्तृत चर्चा हुई। मुख्य वक्ता दिलीप सिंह ने संघ के शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में चल रहे विशेष परिवार संपर्क अभियान की जानकारी देते हुए बताया कि संघ एवं संबद्ध संगठनों द्वारा किए जा रहे कार्यों को प्रत्येक परिवार तक पहुंचाना इसका मुख्य उद्देश्य है। कार्यक्रम में अंचल कार्य...