लातेहार, अगस्त 10 -- लातेहार, प्रतिनिधि। शहर के चंदनडीह में एकल अभियान, दक्षिण झारखंड संभाग के लोहरदगा भाग अंतर्गत लातेहार अंचल समिति की एक विशेष बैठक रविवार को सम्पन्न हुई। अध्यक्षता रमेश प्रसाद गुप्ता ने की। इस अवसर पर राजीव रंजन पांडेय , मनमोहन राम ,राजेंद्र प्रसाद ,नरेश पांडेय ,दुर्गा प्रसाद , देवकीनंदन दास ,बबलू प्रजापति ,अवध किशोर यादव ,राहुल कुमार ,रमेश कुमार सहित अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित रहे। बैठक में आगामी संभागीय क्षमता विकास वर्ग की तिथि 18 अगस्त से 25 अगस्त तक निर्धारित की गई। पदाधिकारियो ने बताया कि यह आयोजन श्री वैष्णवी दुर्गा मंदिर, लातेहार में सम्पन्न होगा। बैठक में आयोजन समिति का गठन हुआ एवं सर्वसम्मति से वर्ग को सफलतापूर्वक पूर्ण कराने का संकल्प लिया गया। बैठक का समापन जय सियाराम के घोष के साथ किया गया।

हिंदी हिन्दुस्ता...