सिद्धार्थ, अगस्त 25 -- सिद्धार्थनगर, निज संवाददाता। नगर पालिका सिद्धार्थनगर के सभागार में रविवार को एकल अभियान अंचल की बैठक हुई। बैठक में केंद्रीय प्राथमिक शिक्षा प्रभारी के सभी पदाधिकारी एवं समिति के सदस्य उपस्थित रहे। इस मौके पर शिक्षा और महिला उत्थान पर जोर दिया गया। बैठक में अंचल अध्यक्ष सिद्धार्थ गौतम ने कहा कि एकल अभियान समाज के वंचित वर्ग तक शिक्षा और संस्कार पहुंचाने का एक सशक्त माध्यम है। इस अभियान के तहत हर गांव में एक विद्यालय संचालित हो रहा है, जहां बच्चों को निशुल्क शिक्षा दी जाती है। उन्होंने कहा कि इस कार्य से ग्रामीण समाज में शिक्षा का स्तर बेहतर हो रहा है और सामाजिक समरसता भी मजबूत हो रही है। संभाग महिला प्रमुख गुड़िया ने कहा कि एकल अभियान महिलाओं को भी जागरूक कर रहा है। शिक्षा के साथ-साथ महिला सशक्तिकरण पर चल रहे कार्यक्...