जहानाबाद, अगस्त 5 -- करपी, निज संवाददाता। एकल अभियान के श्री हरिकथा टीम की दीदियों द्वारा करपी थाना में पहुच कर थानाध्यक्ष सचिन कुमार, रोहित कुमार, अजय कुमार, सुजीत कुमार, हरिवंश महतो सहित कई जवानों को राखी बांध कर उनके दीर्घ आयु होने की कामना की। करपी थाने में पदस्थापित सभी पदाधिकारी और सिपाहियों ने कहा कि यह एक सामाजिक सौहार्द का प्रतीक है। मौके पर उपस्थित एकल अभियान प्राथमिक शिक्षा के अरवल जिले के प्रभारी व पूर्व जिला पार्षद आनंद कुमार चंद्रवंशी ने बताया कि रक्षाबंधन एक पवित्र त्योहार है, जिसमें भाई बहन का स्नेह प्यार झलकता है। त्योहार के मौके पर एकल परिवार के दीदी द्वारा थाना के पुलिस पदाधिकारी और सिपाही को राखी बांध कर पुलिस पब्लिक के बीच एक सकारात्मक संदेश दिया है। आगे कहा कि एकल परिवार समाज में पंचमुखी शिक्षा का प्रसार करता है। पंच...