अररिया, सितम्बर 29 -- तीन बेटियों में सबसे बड़ा बेटा था नीरज, परिवार पर टूटा दु:खो का पहाड़ शनिवार को ही बकाया वसूली के लिए गया था जोगबनी अररिया आरएस के व्यवसायी जयशंकर सिंह का कारोबार संभालता था नीरज अररिया, निज संवाददाता अररिया आरएस वार्ड संख्या चार के रहनेवाले नीरज कुमार गुप्ता की हत्या से उनके परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। वही नवरात्रा के त्योहार पर अररिया आरएस बाजार में मातमी सन्नाटा पसर गया। रविवार की दोपहर पोस्टमॉर्टम के बाद उसका शव घर लाया गया तो अररिया आरएस बाजार का पूरा माहौल गमगीन हो गया। नीरज की हत्या के बाद परिवार पूरी तरह टूट गया। मां-पिता व तीन छोटी बहन का रो-रोकर बुरा हाल थौ। नीरज अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था और पूरे परिवार की जिम्मेदारी वही संभालता था। हत्या के बाद पूरे परिवार में मातम छा गया। आसपास के लोग भी हत्या क...