गोरखपुर, अगस्त 11 -- गोरखपुर। मुख्य संवाददाता। एकला बांध-बाघागाड़ा फोरलेन रिंग रोड निर्माण की राह में एकला बांध पर निस्तारित लिगेसी वेस्ट का मलबा बाधा बन गया है। 2023 में ही नगर निगम ने वर्षों से डम्प किए गए कचरे के पहाड़ को फ्रेश वेस्ट बायो ट्रामल प्लांट के जरिए निस्तारित कर दिया था लेकिन निस्तारित कचरे में प्लास्टिक की बड़ी मात्रा होने के कारण यहां सीसी रोड बनाना मुश्किल है। निर्माण का ठेका लेने वाली फर्म को एकला बांध की दोनों पटरियों पर तकरीबन 500 मीटर से ज्यादा लम्बाई में 10 फीट गहराई में दबे लिगेसी वेस्ट को हटाकर वहां मिट्टी भरना होगा। यह काम शुरू भी किया गया लेकिन बारिश के कारण मिट्टी नहीं मिल रही, इसकी कारण जून माह से ही काम ठप पड़ा है। योजना के तहत 8.17 करोड़ रुपये की लागत से अक्तूबर तक निर्माण कार्य को पूरा किया जाना है। यह सड़क ...