अंबेडकर नगर, मई 2 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता। एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम में स्थित तरणताल का जिलाधिकारी अनुपम शुक्ल ने शुभारंभ किया। शुभारम्भ के पश्चात तरणताल में तैराकी प्रशिक्षण, तथा शौकिया सदस्यों पुरुष/महिला के लिए प्रारम्भ हो जाएगी। जिला क्रीड़ा अधिकारी शीला भट्टाचार्य ने बताया कि प्रात: छह से सात बजे तक एवं सात से आठ बजे तक (बालक/पुरुष शौकिया), सायंकाल पांच से छह बजे तक (बालक/पुरुष शौकिया), प्रात: छह बजे से सात बजे तक (बालिका/महिला शौकिया) तैराकी का आनंद ले सकते हैं। तैराकी के लिए इच्छुक सदस्य अपना आवेदन एवं निर्धारित शुल्क जमा करेंगे। आवेदन पत्र के साथ दो पासपोर्ट साइज का नवीनतम फोटोग्राफ, जन्म प्रमाण पत्र/आधार कार्ड की छायाप्रति (18 वर्ष से कम आयु के खिलाड़ी को अपने अभिभावक का भी आधार कार्ड की छायाप्रति), किसी भी एमबीबीएस चिकित्सक से ...