अंबेडकर नगर, जुलाई 4 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता। नगर के राजकीय एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम में 12 जुलाई से जिला स्तरीय खेल महोत्सव का आगाज होने जा रहा है। 18 जुलाई तक होने वाली विभिन्न प्रतियोगिताओं में जूनियर वर्ग के खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। खेल प्रतियोगिता की तैयारियों के सम्बंध में गुरुवार को जिला क्रीड़ाधिकारी शीला भट्टाचार्या ने बैठक की। बैठक में क्रीड़ाधिकारी ने आयोजन समिति को आवश्यक निर्देश दिए। ओलंपिक एसोसिएशन के जिला सचिव डॉ हनुमान प्रताप सिंह ने बताया कि खेल निदेशालय के निर्देश पर आयोजित प्रतियोगिता में 12 जुलाई को तैराकी (बालक और बालिका), 13 जुलाई को भारोत्तोलन (बालक), 14 जुलाई को हैंडबॉल (बालिका), 15 जुलाई को कुश्ती (बालक), 16 जुलाई को जूडो (बालक), 17 जुलाई को हॉकी (बालक) और 18 जुलाई बालक वर्ग की फुटबॉल प्रतियोगिता ह...