अंबेडकर नगर, अगस्त 18 -- अम्बेडकरनगर। लंबे समय बाद एकलव्य स्टेडियम अकबरपुर में क्रिकेट कोच की तैनाती हुई। डॉ भीमराव अंबेडकर स्टेडियम अमेठी में तैनात रहे मृत्युंजय सिंह को एकलव्य स्टेडियम में क्रिकेट कोच के रूप में नियुक्त किया गया है। एकलव्य स्टेडियम में क्रिकेट का कोच न होने के कारण स्थानीय प्रतिभाओं को क्रिकेट की बारीकियां सीखने में समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था। इसी के चलते तमाम खिलाड़ी उच्च स्तर का प्रदर्शन भी नहीं कर पा रहे थे। स्टेडियम में मृत्युंजय सिंह की तैनाती होने से क्रिकेट का गुर सिखाने वाले बच्चों की संख्या में भी इजाफा होगा जिला क्रीड़ा धिकारी शीला भट्टाचार्य ने कहा कि क्रिकेट की लोकप्रियता को देखते हुए कोच की तैनाती होना स्टेडियम के लिए अच्छी बात है इससे नए होनहार सामने आएंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉ...