मैनपुरी, जुलाई 7 -- नगर के पं. जवाहर लाल नेहरू स्पोर्ट्स स्टेडियम में सोमवार को जनपदीय सुब्रतो फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में अंडर-15 बालक वर्ग एवं अंडर-17 बालक-बालिका वर्ग में छात्र-छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में सिर्फ मलिखान सिंह इंटर कॉलेज कुरावली के ही छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता के लिए नोडल बनाए गए राजकीय इंटर कॉलेज मैनपुरी के प्रधानाचार्य अनिल कुमार ने बताया कि सुब्रतो फुटबॉल प्रतियोगिता में किसी अन्य विद्यालय के बच्चों द्वारा प्रतिभाग न किए जाने के चलते मलिखान सिंह इंटर कॉलेज के ही बच्चों को विजेता घोषित किया गया। विजेता टीम 8 जुलाई आज एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम आगरा में मंडलीय सुब्रतो फुटबॉल प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस...