गुमला, सितम्बर 7 -- बसिया। एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय बसिया में गणपति उत्सव पूरे उत्साह और भक्ति भाव से मनाया गया। विद्यालय के संगीत शिक्षक सूरज कुमार प्रसाद द्वारा निर्मित गणपति प्रतिमा को श्री गणेश चतुर्थी पर विधिवत वंदना स्थल पर स्थापित किया गया।10 दिनों तक चले इस उत्सव में शिक्षक रंजन कुमार पांडेय ने पुरोहित और संदीप कुमार पंडित ने यजमान की भूमिका निभाई। स्थापना और विसर्जन के दिन सूरज कुमार प्रसाद ने छप्पन भोग अर्पित किया, जबकि प्रतिदिन भोग की व्यवस्था प्राचार्य और सभी शिक्षकों द्वारा की गई।अनंत चतुर्दशी पर विद्यालय के छात्र स्कूल बैंड के साथ शोभायात्रा निकालते हुए गणपति विसर्जन के लिए पहुंचे। प्राचार्य संजय कुमार सिंह ने कहा कि गणपति जी से विद्यालय के सभी छात्रों के उज्ज्वल भविष्य और मंगल की कामना की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्व...