साहिबगंज, मार्च 9 -- साहिबगंज। कल्याण विभाग से संचालित एकलव्य मॉडल स्कूल में नये शैक्षणिक सत्र में नामांकन को लेकर रविवार को नामांकन प्रवेश परीक्षा आयोजित की गई। इसके लिए जिला मुख्यालय स्थित संध्या कॉलेज में परीक्षा केन्द्र बनाया गया था। परीक्षा प्रथम पाली के दौरान ली गई। उक्त परीक्षा के लिए कुल 327 बच्चों ने आवेदन किया था और इतने को ही परीक्षा देनी थी। लेकिन परीक्षा से 10 परीक्षार्थि अनुपस्थित पाये गये और 317 ही परीक्षा में शामिल हुए। केन्द्राधीक्षक प्रो. एसएन पाठक ने बताया की परीक्षा शांतिपूर्ण व कदाचारमुक्त माहौल में संपन्न हुई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...