लोहरदगा, जून 6 -- लोहरदगा, संवाददाता।झारखंड अधिविद्य परिषद द्वारा घोषित 12वीं कला संकाय के परीक्षा परिणामों में लोहरदगा के एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय, कुजरा का रिजल्ट शत प्रतिशत रहा। सभी 51 छात्राएं प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुईं। स्कूल की टापर छात्रा संतोषी असुर रहीं, जिन्होंने 80.60 प्रतिशत अंक प्राप्त किया। संतोषी की यह उपलब्धि विशेष रूप से सराहनीय है क्योंकि वह लुप्तप्राय जनजातीय समुदाय की है, और अपनी मेहनत से उन्होंने सभी के लिए प्रेरणा का कार्य किया है।द्वितीय स्थान पर पंचमी कुमारी एवं सुषमा उरांव रहीं, दोनों ने 80 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। सरोज कुमारी एवं जयमुनी उरांव ने 79.40 प्रतिशत अंक प्राप्त कर संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त किया। किरण उरांव 78.60 प्रतिशत और सुशांति कुमारी 78 प्रतिशत ने क्रमशः चौथे और पांचवें स्थान पर अपनी...