गुमला, मई 16 -- बसिया। एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय बसिया के कक्षा 10वीं के छात्र कमलेश उरांव का चयन भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) रांची के आवासीय प्रशिक्षण केंद्र में एथलेटिक्स के लिए हुआ है। कमलेश ने विभिन्न प्रांतीय क्षेत्रीय व राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। वर्ष 2024 में उसने विद्या भारती का प्रतिनिधित्व करते हुए एसजीएफआई लखनऊ में भी भाग लिया था। चयन की सूचना मिलते ही विद्यालय और उसके गांव में खुशी का माहौल है। विद्यालय के प्राचार्य संजय कुमार सिंह व शिक्षकों ने बधाई देते हुए कहा कि खेल मैदान के अभाव में भी कमलेश ने नियमित अभ्यास और मेहनत से यह उपलब्धि हासिल की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...