घाटशिला, सितम्बर 15 -- पोटका । पूर्वी सिंहभूम जिले में संचालित एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय में शिक्षक नियुक्ति प्रक्रिया को लेकर गंभीर सवाल उठाए जा रहे हैं। सोमवार को सामाजिक संगठन झारखंड पुनरुत्थान अभियान के प्रतिनिधियों ने पोटका विधायक संजीव सरदार को ज्ञापन सौंपकर नियुक्ति में हुई कथित अनियमितताओं से संबंधित ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में संगठन ने ज्ञापन में कहा है कि उक्त विद्यालय, जो भारत सरकार के जनजातीय कार्य मंत्रालय के अधीन संचालित विशेष शैक्षणिक संस्था है। विद्यालय में शिक्षक नियुक्ति के लिए जारी विज्ञापन संख्या 16.41 की तीसरी धारा में स्पष्ट उल्लेख है कि पूर्वी सिंहभूम जिले के स्थानीय अभ्यर्थियों को प्रथम प्राथमिकता दी जाएगी। इसे नजरअंदाज कर चयन प्रक्रिया में अन्य जिलों के अभ्यर्थियों को प्राथमिकता दी गई। संगठन के अनुसार, यह स्थिति न...