गुमला, अप्रैल 21 -- बसिया। जनजातीय कार्य मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संचालित एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालयों में संसाधनों और कार्यप्रणाली की गुणवत्ता जांच को लेकर नेशनल इंक्रेडिबल बोर्ड ऑफ एजुकेशन एंड ट्रेनिंग (एनएबीईटी) की टीम ने बसिया स्थित विद्यालय का दौरा किया। तीन सदस्यीय टीम में ऋषभ, फरदीन और रितिका शामिल थे। टीम ने विद्यालय परिसर में उपलब्ध सुविधाओं, शिक्षण व्यवस्था व कर्मियों की स्थिति का गहन निरीक्षण किया। टीम ने प्राचार्य संजय कुमार सिंह एवं शिक्षकों से शैक्षणिक गतिविधियों पर चर्चा की तथा छात्रों से भी बातचीत कर उनकी राय जानी। इस अवसर पर विद्या विकास समिति के गुमला विभाग निरीक्षक अखिलेश कुमार उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...