लोहरदगा, जनवरी 16 -- लोहरदगा, संवाददाता। राज्य के 51 एकलव्य आवासीय मॉडल विद्यालयों में वर्ग छ्ह में नामांकन की प्रक्रिया प्रारंभ हो गयी है। लोहरदगा जिले के कुजरा, किस्को, कैरो, पेशरार और सेन्हा में भी यह नामांकन की प्रक्रिया 10 फरवरी तक चलेगी। इन विद्यालयों में सिर्फ अनुसूचित जनजाति श्रेणी के विद्यार्थियों का ही नामांकन होगा। परीक्षा की तिथि आठ मार्च है। परीक्षा का समय पूर्वाह्न 11 बजे से अपराह्न एक बजे तक है। परीक्षा केंद्र की सूचना बाद में दी जाएगी। एडमिट कार्ड जिला कल्याण कार्यालय से निर्गत किया जाएगा। इच्छुक छात्र जिला के एकलव्य विद्यालयों में से किसी भी 51 एकलव्य विद्यालय में नामांकन के लिए आवेदन कर सकते हैं। सभी आवेदन पत्र प्रखंडों के प्रखंड कल्याण अधिकारी के माध्यम से जिला कल्याण कार्यालय को जमा करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृ...