लातेहार, जुलाई 20 -- लातेहार, संवाददाता। सांसद चतरा कालीचरण सिंह ने शनिवार को सदर प्रखंड के नेगाई गांव में एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय का उद्घाटन किया गया। इस दौरान सांसद श्री सिंह, डीसी उत्कर्ष गुप्ता, जिप अध्यक्ष पूनम देवी व बच्चों के द्वारा दीप प्रज्वलित कर एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय का 2025-26 सत्र का शुभारंभ किया गया। राज्य सरकार के निर्देश के आलोक में जिला प्रशासन द्वारा इस विद्यालय का पठन-पाठन कार्य का शुभारम्भ किया गया। इसके निमित विद्यालय भवन एवं छात्रावास भवन का उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर सांसद श्री सिंह ने कहा कि इस विद्यालय के माध्यम से जनजातीय बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का अवसर मिलेगा, जिससे उनका समग्र विकास संभव होगा। उन्होंने विद्यार्थियों को नियमित रूप से पढ़ाई करने, अनुशासित रहने और मेहनत को अपना मूल मंत्र बनाने ...