पलामू, नवम्बर 7 -- मेदिनीनगर, संवाददाता। पलामू जिले में कल्याण विभाग से संचालित एकलव्य मॉडल विद्यालय और अन्य आवासीय विद्यालयों में अध्ययनरत विद्यार्थियों को ठंड से बचाव के लिए न्यूनतम 70 प्रतिशत ऊन वाला मफलर और कंबल उपलब्ध कराया जाएगा। सभी विद्यार्थियों को अधिकतम 350 ग्राम वजनी बेहतरीन गुणवता वाला ट्रैकसूट भी उपलब्ध कराया जाएगा ताकि वे ठंड से बचते हुए फिजिकल गतिविधि में भी उत्साह के साथ भाग ले सकें और समग्र विकास का लक्ष्य हासिल कर सकें। पलामू जिला कल्याण विभाग के अनुसार तीनों सामग्री की खरीद प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है। इसी महीने विद्यार्थियों को सामग्री उपलब्ध करा दिए जाने की संभावना है। पलामू जिले में एकलव्य मॉडल विद्यालय के अलावा अनुसूचित जाति की बालिकाओं के लिए दो प्राथमिक विद्यालय तथा अनुसूचित जाति के बालकों के लिए एक हाईस्कूल संच...