जमशेदपुर, जुलाई 31 -- जमशेदपुर। एकलव्य विद्यालय में शिक्षकों की नियुक्त के लिए परीक्षा का आयोजन तीन अगस्त को की जाएगी। 15 अगस्त को जिले में एक साथ चार स्कूलों को खोलने की योजना है। इसी के लिए यह परीक्षा आयोजित की गई है। 10 अगस्त तक इन सभी के परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया जाएगा। यह परीक्षा शहर के तीन केन्द्रों पर 11 से 12 बजे के बीच आयोजित की जाएगी। ये परीक्षा केन्द्र आदिवासी प्लस टू उच्च विद्यालय, सीतारामडेरा, सेन्ट्रल करीमिया उच्च विद्यालय साकची और राजस्थान विद्या मंदिर साकची होंगे। सभी अभ्यर्थियों से आज से दो अगस्त की शाम पांच बजे तक अपना एडमिट कार्ड आईटीडीए कार्यालय से प्राप्त करने का निर्देश दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...