लातेहार, अप्रैल 26 -- लातेहार, संवाददाता। डीसी उत्कर्ष गुप्ता की अध्यक्षता में जिलास्तरीय एकलव्य विद्यालय समिति की बैठक का आयोजन शुक्रवार को किया गया। बैठक में डीसी ने छात्र-छात्राओं के नामांकन प्रक्रिया, विद्यालय व छात्रावास भवन निर्माण, ट्रांसफॉर्मर आदि के अधिष्ठापन, शिक्षक आवास निर्माण, सामग्री क्रय आदि की समीक्षा कर आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिया। बैठक में लातेहार जिलान्तर्गत प्रखण्ड लातेहार, बरवाडीह एवं गारू में एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय का अद्यतन निर्माण कार्य की स्थिति की समीक्षा के क्रम में उन्होंने उक्त तीनों विद्यालयों का विद्युत का कनेक्शन का कार्य शीघ्र पूर्ण करने हेतु कार्यपालक अभियंता, विद्युत आपूर्ति प्रमण्डल, लातेहार को निर्देशित किया। डीसी ने एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय, नेगाई, लातेहार में शिक्षक आवास का निर्माण कार्य ...