लखीमपुरखीरी, फरवरी 27 -- एकीकृत जनजाति विकास परियोजना चंदनचौकी में नवोदय की तर्ज पर चल रहे एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय में कक्षा छह में प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा 28 फरवरी को होगी। 60 सीटों के लिए 405 छात्र-छात्राओं ने आवेदन किया है। प्रवेश परीक्षा में भाग लेने वाले छात्र-छात्राओं को सुबह साढ़े नौ बजे से पहले बुलाया गया है। प्रवेश परीक्षा पास करने वाले छात्र-छात्राओं को ही प्रवेश मिलेगा। एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय की प्रधानाचार्य संध्या शुक्ला ने बताया कि कक्षा छह की प्रवेश परीक्षा 28 फरवरी को 11 बजे से दो बजे तक चलेगी। आवेदन करने वाले छात्र-छात्राओं को परीक्षा केंद्र पर सुबह साढ़े नौ बजे तक पहुंचना होगा। उन्होंने बताया कि परीक्षा में 205 बालिका व 200 बालकों ने आवेदन किया है। परियोजना अधिकारी चंदनचौकी यूके सिंह ने बताया कि इस परीक्षा म...