चतरा, जून 29 -- चतरा, प्रतिनिधि। समाहरणालय स्थित सभागार में उपायुक्त कीर्तिश्री जी की अध्यक्षता में एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय (ईएमआरएस), चारू कान्हाचट्टी की जिला स्तरीय समिति की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में विद्यालय की बुनियादी आवश्यकताओं, संसाधनों की उपलब्धता एवं गुणवत्तापूर्ण शैक्षणिक वातावरण सृजित करने को लेकर विचार-विमर्श किया गया। ईएमआरएस भारत सरकार के जनजातीय कार्य मंत्रालय की महत्वाकांक्षी योजना है, जो अनुसूचित जनजाति के छात्रों को कक्षा 6 से 12 तक नि:शुल्क, आवासीय एवं गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करती है। विद्यालय के प्राचार्य ने बताया कि विद्यालय को जुलाई माह में सीबीएसई से मान्यता प्राप्त हो जाएगा एवं एनईएसटीएस द्वारा संचालित किया जाता है। वर्तमान में विद्यालय में 92 छात्राएं निवासरत हैं, जबकि इसकी क्षमता 480 छात्रों ...