लातेहार, नवम्बर 26 -- लातेहार, संवाददाता। ग्रामीण विकास मंत्रालय, भारत सरकार के संयुक्त सचिव करमा जिम्पा भूटिया ने बुधवार को लातेहार प्रखंड स्थित एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय नेगाई का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने विद्यालय की शैक्षणिक व्यवस्था, छात्र-छात्राओं की उपस्थिति, आवासीय सुविधाओं तथा भौतिक संरचनाओं का विस्तृत जायजा लिया। संयुक्त सचिव ने कक्षाओं में जाकर पढ़ाई की पद्धति, शिक्षकों की उपलब्धता तथा बच्चों को दी जा रही मूलभूत सुविधाओं का मूल्यांकन किया। उन्होंने प्रयोगशालाओं, छात्रावास, भोजनालय, खेल मैदान और अन्य आधारभूत व्यवस्थाओं का निरीक्षण करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। छात्र-छात्राओं से संवाद के दौरान उन्होंने पढ़ाई, सुविधाओं और समस्याओं की जानकारी ली और बेहतर शैक्षणिक वातावरण सुनिश्चित करने...