दुमका, सितम्बर 10 -- दुमका, प्रतिनिधि। दुमका में तीन दिवसीय राज्य स्तरीय एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता 2025 (ईएमआरएस स्पोर्ट्स मीट 2025) का समापन काठीजोरिया स्थित प्लस टू एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय में किया गया। इस दौरान तीन दिवसीय राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में विभिन्न प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन भी किया गया। पुरस्कार वितरण समारोह में डिप्टी डायरेक्टर अमित कुमार ( कल्याण विभाग ) और जिला खेल पदाधिकारी तूफान पोद्दार को आमंत्रित किया गया और उन्होंने बच्चों के बीच विभिन्न खेलों में प्रथम एवं द्वितीय स्थान के लिए पुरस्कार का वितरण किए। अमित कुमार बच्चों को उनके उज्जवल भविष्य की कामना की और बच्चों को अपने जीवन में खेल को हमेशा बनाए रखने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि खेल हमारे ...