चाईबासा, अगस्त 25 -- चाईबासा। पश्चिमी सिंहभूम जिला में कल्याण विभाग के अन्तर्गत संचालित नव निर्मित एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालयों में अतिथि शिक्षकों के नियुक्ति प्रक्रिया के खिलाफ आवेदित प्रतिभागियों मे भारी विरोध है। प्रतिभागियों ने सोमवार को समाहरणालय परिसर मे उपायुक्त चंदन कुमार का घेराव कर अपनी मांगों से अवगत कराते हुए अपना विरोध जताया। उन्हें कार्यालय मे जाने से रोका। जिला प्रशासन द्वारा एकलव्य आवासीय विद्यालय शिक्षको ने पदों पर नियुक्ति हेतु अभ्यर्थियों से 10 जुलाई तक आवेदन पत्र आमंत्रित किया गया था। जिसके आलोक में प्राप्त आवेदनों का स्कूटनी, आपत्ति, आपत्ति का निराकरण करने के बाद 25 अगस्त को परीक्षा आयोजित की गई है । आवेदन करने वाले अभ्यर्थीयों का कहना है कि जिला प्रशासन द्वारा आयोजित परीक्षा में पारदर्शिता नहीं बरती गई है। आरक्षण रो...