जमशेदपुर, सितम्बर 19 -- एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालयों में चयनित सैकड़ों छात्र-छात्राओं का भविष्य अधर में लटक गया है। इससे ग्रामीणों में आक्रोश दिख रहा है। यही वजह है कि बहुत से ग्रामीण छात्रों ने शुक्रवार को डीसी ऑफिस पर प्रदर्शन किया। उनका आरोप है कि छात्र छात्राओं का एकलव्य विद्यालय में नामांकन होने के बावजूद अब तक एक बार भी स्कूल में बच्चों को नहीं बुलाया गया है। एडमिशन को एक साल से ऊपर हो चुका है। इसके बावजूद स्कूल इन्हें नहीं बुला रहा है। जिसकी वजह से सैकड़ों छात्र छात्राओं का भविष्य अधर में लटक गया है। चेतावनी दी गई है कि अगर कुछ दिन और पढ़ाई शुरू नहीं हुई तो इसके विरोध में प्रदर्शन किया जाएगा, क्योंकि 15 सितंबर तक पढ़ाई शुरू हो जाने की घोषणा की गई थी। इस आंदोलन की अगुवाई विमल बैठा ने की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन...