लोहरदगा, जून 1 -- लोहरदगा, संवाददाता। जैक 12वीं विज्ञान संकाय परीक्षा में एकलव्य माडल आवासीय विद्यालय कुजरा का परिणाम शत प्रतिशत रहा। परीक्षा में कुल 38 छात्राएं सम्मिलित हुई थीं। जिसमें 36 छात्राएं प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुईं। दो छात्राओं ने द्वितीय श्रेणी से परीक्षा पास की।सुषमा मुंडा ने 79.20 फीसदी अंक प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया। रानी कुमारी 76.20 फीसदी अंकों के साथ द्वितीय स्थान पर रहीं। गीता उरांव ने 74 फीसदी अंक लाकर तृतीय स्थान हासिल किया। इसके अतिरिक्त अनिमा कुमारी ने 73.20 फीसदी और हिमानी चीक बड़ाइक 73 फीसदी अंक प्राप्त कर क्रमशः चौथे और पांचवें स्थान पर अपना स्थान सुनिश्चित किया।विद्यालय की डायरेक्टर डा करुणा शर्मा और प्राचार्या अमृता मिश्रा ने सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं और छात्राओं को बधाई दी। उनके उज्ज्वल भवि...