सोनभद्र, मई 28 -- सोनभद्र, संवाददाता। जिले में समाज कल्याण विभाग की तरफ से कोन ब्लाक के पिपरखाड़ में संचालित एकलव्य माडल आवासीय विद्यालय में करीब पांच करोड़ रूपये की धनराशि से शिक्षकों के रहने के लिए ट्रांजिट हॉस्टल व प्रधानाचार्य के आवास का निर्माण कराया जाएगा। इसको लेकर शासन की तरफ से करीब दो करोड़ रूपये की धनराशि जारी कर दी गई है। कार्यदायी संस्था यूपी सिडको की तरफ से कार्य किया जाएगा। जनपद में समाज कल्याण विभाग की तरफ पिपरखाड़ में संचालित एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय में पिछले वर्ष से पढ़ाई शुरू हो गई है। कक्षा छह से 12 तक सीबीएसई पैटर्न पर नवोदय की तर्ज पर संचालित किया जा रहा है। अभी विद्यालय में कक्षा छह से नौवीं कक्षा तक पढ़ाई शुरू हुई है। जिसमें 50 प्रतिशत बालक तथा 50 प्रतिशत बालिकाएं आवासीत होकर पढ़न पाठन करने की व्यवस्था की गई है। जिससे...