लोहरदगा, सितम्बर 19 -- लोहरदगा, संवाददाता। खेलो झारखंड 2025 प्रतियोगिता के अंतर्गत आयोजित अंडर-19 डिस्ट्रिक्ट लेवल फुटबाल टूर्नामेंट में एकलव्य माडल आवासीय विद्यालय, कुजरा की छात्राओं ने शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया। छात्राओं ने पहले ब्लाक लेवल फुटबाल टूर्नामेंट में जीत दर्ज की। फिर डिस्ट्रिक्ट लेवल में पहुंचकर क्रमशः किस्को की टीम, कुडू की टीम और फाइनल में कैरो की टीम को हराकर विजेता का खिताब अपने नाम किया। विजेता टीम को पुरस्कार जिला शिक्षा अधिकारी दास सुनंदा चंद्रमौलेश्वर ने प्रदान किया गया। विजेता टीम रामगढ़ रवाना हुई। जहां वह स्टेट लेवल फुटबाल टूर्नामेंट में जिले का प्रतिनिधित्व करेंगी। इस स्टेट टीम में विद्यालय की कुल आठ छात्राओं का चयन हुआ है। जो पूरे क्षेत्र के लिए गर्व की बात है। विद्यालय परिवार ने इस उपलब्धि...