मुंगेर, जून 22 -- मुंगेर, निज संवाददाता । सदर प्रखंड के शीतलपुर मैदान में खुले एकलव्य फुटबॉल सेंटर में बच्चों के चयन हेतु शनिवार को चयन शिविर आयोजित में हुआ। खेल विभाग के आदेश पर शीतलपुर मैदान में रविवार सुबह 7 बजे से आयोजित चयन शिविर में 180 बच्चे शामिल हुए। बिहार सरकार खेल विभाग से आए 13 सदस्यों की टीम के समक्ष बच्चों का चयन किया गया। टीम द्वारा बच्चों का ऐज प्रूफ, एड्रेस प्रूफ वेरीफाई करने के बाद रनिंग टेस्ट लिया गया। रनिंग टेस्ट में 30 मीटर रनिंग, 20 मीटर शटल रन और 800 मीटर रनिंग कराया गया। तत्पश्चात फुटबॉल खेल के दौरान बच्चों का स्किल देखते हुए उसके आधार पर अंक प्रदान किया गया। टीम चयन शिविर की सूची खेल विभाग को देगी। फुटबाल एसोसिएशन के सचिव भवेश कुमार ने बताया कि टीम द्वारा सौंपी गई सूची का सत्यापन खेल विभाग करने के पश्चात एकलव्य ट्...