भागलपुर, जून 24 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता सैंडिस कंपाउंड के मैदान में सोमवार को एकलव्य प्रशिक्षण केंद्र में नामांकन के लिए एथलेटिक्स का चयन ट्रायल शुरू हो गया है। दो दिवसीय ट्रायल में सौ से ज्यादा बालिका और बालक प्रतिभागी के आने की उम्मीद है। पहले दिन 25 बालक और 15 बालिका अभ्यर्थियों ने ट्रायल में शिरकत की। एथलेटिक्स के तहत आने वाली विधाओं में बच्चों ने अपना दम दिखाया। इस मौके पर अभ्यर्थियों की ऊंचाई, वजन के साथ फिटनेस आंकी गई। साथ ही बच्चों के दस्तावेजों की जांच की गई है। 20 खिलाड़ी दस्तावेजों में अर्हता से ज्यादा उम्र के पाए गए। दक्षता टेस्ट में स्टैंडिंग वर्टिकल जंप 30 मीटर, फ्लाइंग स्टार्ट मेडिसिन बॉल थ्रो का आयोजन किया गया। ट्रायल के लिए भागलपुर सहित बांका, कटिहार, किशनगंज, सुपौल, पटना, जमुई, लखीसराय, शेखपुरा, पूर्णिया, खगड़िया,...