सासाराम, जुलाई 1 -- सासाराम, नगर संवाददाता। राज्य भर में संचालित एकलव्य प्रशिक्षण केंद्र के लिए विभिन्न खेलों के ट्रायल चल रहे हैं। इस क्रम में फुटबॉल का ट्रायल गुरुवार तीन जुलाई को न्यू स्टेडियम सासाराम में आयोजित किया जाएगा। जिसमें शाहाबाद के चारों जिले कैमूर, रोहतास, बक्सर एवं भोजपुर के 12 से 14 साल के बच्चें भाग लेंगे। सुबह सात बजे से रजिस्ट्रेशन शुरू हो जाएगा। जिला खेल पदाधिकारी विनय प्रताप ने बताया कि न्यू स्टेडियम में तीन खेलों को ट्रायल होना है। जिसमें एथलेटिक्स और बॉस्केटबॉल का ट्रायल संपन्न हो गया है। फुटबॉल का ट्रायल तीन जुलाई को होना है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...