लखीसराय, जून 23 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। मुख्यमंत्री खेल विकास योजना अंतर्गत संचालित एकलव्य राज्य आवासीय खेल प्रशिक्षण केंद्रों के लिए कबड्डी खेल विधा में खिलाड़ियों के चयन के लिए जिला खेल भवन मे रविवार को सफलतापूर्वक चयन ट्रायल का आयोजन किया गया। यह चयन ट्रायल बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के निर्देशानुसार राज्य भर के 38 जिलों के प्रतिभागियों की भागीदारी के साथ आयोजित हुआ। कार्यक्रम में कुल 4 प्रशिक्षकों की प्रतिनियुक्ति की गई थी, जिन्होंने चयन प्रक्रिया को निष्पक्ष एवं पारदर्शी ढंग से संपन्न कराया। चयन ट्रायल में 12 से 14 वर्ष की आयु वर्ग के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया, जो कक्षा 7वीं से 9वीं तक के अध्ययनरत विद्यार्थी थे। प्रतिभागियों की शारीरिक क्षमता फिजिकल टेस्ट खेल कौशल, राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में प्रदर्शन तथा सामान्य योग्यता के आधार...