जमुई, अगस्त 13 -- जमुई । नगर प्रतिनिधि मंगलवार को जिला मुख्यालय स्थित सरस्वती अर्जुन एकलव्य स्नातक महाविद्यालय मे प्रभारी प्राचार्य दयानन्द प्रसाद गुप्ता के अध्यक्षता मे बैठक हुई। कॉलेज परिसर में आयोजित इस बैठक में रामानंद मण्डल अभिषद सदस्य विश्वविद्यालय प्रतिनिधि मुख्य अतिथि रहे । विश्वविद्यालय प्रतिनिधि श्री मण्डल महाविद्यालय के सभी शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारियों से रूबरू हुए एवं महाविद्यालय के समस्याओ सम्बन्धी विषयो की जानकारी ली। शिक्षकों और शिक्षकेत्तर कर्मियों ने श्री मंडल को कॉलेज में होने वाली समस्याओं और उनके निदान के बारे में विचार भी दिए जिसे श्री मंडल ने ध्यानपूर्वक सुना और उसे दूर करने का आश्वासन भी दिया। साथ ही विकास सम्बन्धी बातचीत की एवं विकास सम्बन्धी प्रस्ताव भी पारित किए गए क श्री मण्डल के विश्वविद्यालय प्रतिनिधि मनोन...