हल्द्वानी, नवम्बर 11 -- हल्द्वानी, वरिष्ठ संवाददाता हल्द्वानी कोल्ट्स क्रिकेट क्लब की ओर से आयोजित अंडर-14 स्व. पूरण चन्द्र बल्यूटिया मेमोरियल बहुदिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का 9वां मैच एकलव्य क्रिकेट अकादमी और जीएनजी क्रिकेट अकादमी के बीच ड्रा रहा। दोनों टीमों को एक-एक अंक से संतोष करना पड़ा। मैच का उद्घाटन वरिष्ठ क्रिकेटर एवं अधिवक्ता सचिन बेलवाल ने दोनों टीमों से परिचय प्राप्त कर किया। मैच में एकलव्य क्रिकेट अकादमी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 162 रन बनाए। गजेंद्र ने 71, भावेश ने 33 रनों की पारी खेली। जीएनजी के आराध्य रावत ने 5 और वेदांत व नितिन ने 2-2 विकेट लिए। जवाब में जीएनजी की पहली पारी 128 रन पर सिमट गई। ईशान जोशी ने 37 रन बनाए। एकलव्य के गेंदबाज विवेक, देवांश, लव और विभाकर ने 2-2 विकेट हासिल किए। दूसरी पारी म...