जामताड़ा, जुलाई 15 -- जामताड़ा, प्रतिनिधि। परियोजना निदेशक आईटीडीए जुगनू मिंज एवं एसडीओ अनंत कुमार ने एकलव्य आवासीय विद्यालय का सोमवार को औचक निरीक्षण किया। इस दौरान विद्यालय परिसर, क्लासरूम, किचेन, शौचालय, हॉस्टल सहित अन्य कक्षों का बारी बारी से निरीक्षण कर साफ सफाई एवं अन्य बिंदुओं पर जरूरी जानकारी लिया। साथ हीं उन्होंने बच्चों से पढ़ाई, खानपान एवं अन्य बिंदुओं पर जानकारी ली। उन्होंने संबंधित वार्डन को निर्देशित किया कि बच्चों का बेहतर ढंग से ख्याल रखें, किचेन की साफ सफाई को सुदृढ़ रखें, हवादार रखें। मेनू के अनुसार गुणवत्तापूर्ण भोजन दें। इसमें किसी प्रकार की कोताही नहीं होनी चाहिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...