सहरसा, जून 18 -- सहरसा, नगर संवाददाता। सहरसा स्टेडियम में आगामी 23 व 24 जुलाई को एकलव्य आवासीय प्रशिक्षण केंद्र के लिए खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा। जिला एथलेटिक्स संघ के अध्यक्ष रविन्द्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में श्री नारायण मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल परिसर में आयोजित बैठक में फैसला लिया गया। बैठक में प्रशिक्षु खिलाड़ियों के चयन के लिए ट्रायल को लेकर विषय पर गंभीरतापूर्वक विचार-विमर्श किया गया। चयन में जिले के 11 से 14 वर्ष उम्र तक के अधिकाधिक बच्चे भाग लें को लेकर प्रयास करने का निर्णय लिया गया, ताकि उनका चयन एकलव्य आवासीय प्रशिक्षण केंद्र में हो सके। जिला एथलेटिक्स संघ सचिव रोशन सिंह धोनी ने कहा कि 11 से 14 वर्ष तक के सरकारी एवं गैर सरकारी किसी भी विद्यालय के बच्चे भाग ले सकते हैं। जिसके लिये खेल पदाधिकारी एवं शिक्षा पदाधिकारी के माध्य...