चक्रधरपुर, मार्च 6 -- चक्रधरपुर।जिले के एकलव्य आदर्श विद्यालय में दाखिला के लिए आगामी नौ मार्च को परीक्षा होगी। इसके लिए गुरुवार को जिले के सभी एकलव्य विद्यालयों में परीक्षा केन्द्र में परीक्षा प्रवेश पत्र वितरण किया गया। इसी के तहत रांगामाटी स्थित सोनुवा एकलव्य विद्यालय में भी शिक्षकों द्वारा प्रवेश पत्र वितरण किया गया। जिसमें नामांकन के लिए आवेदन करने वाले बच्चों और उनके अभिभावक पहुंच कर प्रवेश पत्र ग्रहण किया। इस दौरान शिक्षकों द्वारा बच्चों को परीक्षा के नियम के बारे में भी जानकारी दी गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...