बक्सर, जुलाई 23 -- बिजनेश न्यूज..., फोटो संख्या-27, कैप्सन- एकराशी में आंख जांच करते चिकित्सक। ब्रह्मपुर, एक संवाददाता। प्रखंड के एकराशी गांव में बुधवार को आंख जांच शिविर का आयोजन किया गया। पटना के दृष्टिपुंज आई हॉस्पीटल के डायरेक्टर और बड़की नैनीजोर निवासी डॉ.सत्यप्रकाश तिवारी की ओर से आयोजित शिविर में मरीजों के आंखों की जांच की गई और मुफ्त चश्मा भी उपलब्ध कराया गया। शिविर का उद्घाटन एकराशी पंचायत के पूर्व मुखिया सुधीर कुमार ने किया। शिविर में मौजूद भाजपा के बगेन मंडल अध्यक्ष उदय उज्जैन ने कहा कि डॉ.सत्य प्रकाश की ओर से ब्रह्मपुर विधानसभा के हर गांव में आंख जांच एवं मुफ्त चश्मा वितरण शिविर आयोजित किया जाएगा। शिविर में करीब 300 लोगों के आंखों की जांच की गई और 200 लोगों के बीच मुफ्त में चश्मा वितरित किया गया। शिविर में कलावती देवी, शांति द...