बिहारशरीफ, जून 12 -- एकरामा मोड़ के पास करायी जा रही बोरिंग पर लगायी रोक काम बंद होने से मोहल्ले के लोगों में नाराजगी डीएम से मामले की जांच कराने की उठायी मांग चेवाड़ा, निज संवाददाता । नगर पंचायत के पासी टोला के एकरामा मोड़ के निकट करायी जा रही बोरिंग पर कुछ लोगों द्वारा अपत्ति जताकर रोक लगा दी गयी है। इससे मोहल्ले के लोगों में नाराजगी है। डीएम से मामले की जांच कराकर पेयजल की सुविधा बहाल कराने की मांग की है। मोहल्ले के रामजतन केवट, रवीन्द्र चौधरी, पवन कुमार, प्रकाश कुमार , सुनील कुमार, संजय कुमार व अन्य ने बताया कि सदर बाजार मोहल्ले में पेयजल की काफी समस्या है। आसपास कोई चापाकल नहीं रहने से इस मार्ग से गुजरने वाले लोगों को प्यास लगने पर परेशानी उठानी पड़ती है। इसी को ध्यान में रखकर नगर पंचायत की पहल पर मोहल्ले में स्टैंड पोस्ट स्थापित करन...